Posted on 17 May, 2023 4:37 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से मध्यप्रदेश में 3 बड़े प्रोजेक्ट्स स्थापित होंगे। केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की बीना ऑयल रिफायनरी में एथिलीन क्रैकर प्रोजेक्ट, डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल प्लांट और एक पवन ऊर्जा संयंत्र को मंजूरी दी गई है। देश की 12 महारत्न कंपनियों में एक ऑयल पीएसयू (बीपीसीएल- भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड) की बोर्ड बैठक में 3 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

बीपीसीएल द्वारा बीना ऑयल रिफायनरी में लगभग 49 हजार करोड़ रूपये के निवेश से पेट्रो केमिकल उत्पाद एवं क्षमता विस्तारण का कार्य किया जायेगा। बीना में 489 करोड़ रूपये लागत की 50 मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापना होगी। नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन से ऊर्जा के परम्परागत स्त्रोतों पर निर्भरता कम होगी। साथ ही एथिलीन क्रेकर परियोजना और डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल प्लांट की स्थापना की जायेगी। बीना में इस निवेश के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेगें जिसमें हजारों युवाओं को रोजगार के साथ प्रदेश आत्म-निर्भर की दिशा में अग्रसर होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश