Posted on 15 Dec, 2017 3:44 pm

सागर जिले की ग्राम पंचायत रुसल्ला में विधवा श्याम रानी अहिरवार को 45 साल तक कच्ची झोपड़ी में रहने के बाद अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से पक्के मकान का सुख मिला है। अब श्याम रानी अपने मकान की मालकिन बन गई है। श्याम रानी को उज्जवला योजना में एक गैस कनेक्शन भी मिल गया है।

श्याम रानी अहिरवार पर पति की मृत्यु के बाद मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। मजदूरी पर ही आश्रित थी। रहने को न मकान था और न बच्चों की परवरिश की व्यवस्था। लम्बे समय तक प्रयास करने के बाद उनको प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला पक्का मकान। फिर गैस कनेक्शन मिला और बीपीएल कार्ड से एक रुपये किलो का गेहूँ, चावल और नमक भी मिलने लगा है।

श्याम रानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले पक्के मकान के निर्माण में मजदूरी से ही बचत भी की। इस बचत से इसी मकान में रहकर 2 पक्के कमरे और पक्का स्वच्छ शौचालय भी बना लिया।

सफलता की कहानी (सागर)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent