Posted on 20 Sep, 2020 12:21 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति विद्यार्थियों ने प्राप्त सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया है। आज आगर मालवा जिले में निःशुल्क आवागमन सुविधा के लिए जेईई एवं नीट के परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिल कर आभार  व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने जेईई  एवं नीट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण काल में निःशुल्क आवागन सुविधा  उपलब्ध करवाई गई थी। विद्यार्थियों ने यह सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री  शिवराज सिंह चौहान का आभार माना। जेईई की परीक्षा देने वाली आगर जिले के बडौद में रहने वाली छात्रा विशाखा जैन एवं ऋतिका राजपूत ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आभार पत्र सौंपकर जिले के सभी परीक्षार्थियों की ओर से आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशानुसार जिले से जेईई मैन्स की परीक्षा में शामिल होने वाले 71 एवं नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले 82 परीक्षार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश