Posted on 23 Oct, 2020 5:37 pm

संस्कृति, पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर शनिवार को प्रात: 11 बजे अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ करेंगी। यह वेबीनार विख्यात गांधीवादी विचारक एवं इतिहासकार धर्मपाल की पुण्य तिथि 24 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है।

प्रमुख सचिव संस्कृति, पर्यटन एवं जनसम्पर्क श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान एवं धर्मपाल शोधपीठ भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार में अधिष्ठाता गांधी शोध प्रतिष्ठान जलगांव प्रो. गीता धर्मपाल 'श्री धर्मपाल का जीवन और उनके कार्य' विषय पर वक्तव्य देंगी। इसके साथ ही वक्ता भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं दर्शन के शोधार्थी डॉ. अंकुर कक्कड़ 'क्या धर्मपाल द्वारा रचित 'द ब्यूटीफुल ट्री' हमें नई शिक्षा नीति लागू करने में सहायक हो सकती है 'विषय पर वक्तव्य देंगे। प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा है कि इच्छुकजन वेबीनार में लिंक 'Meet.google.com/odv-nwwc-opg के माध्यम से जुड़ सकते हैं। उन्होंने इस ऑनलाइन वेबीनार में सभी वर्गों को आमंत्रित किया है। वेबीनार का लाइव प्रसारण mp culture department, radioazadhind, mpculturebpl और mptribalmusum/page के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent