लघु उद्योग भारती द्वारा क्लस्टर नीति पर वेबीनार
Posted on 27 Aug, 2022 3:07 pm
शनिवार को लघु उद्योग भारती के वेबीनार में राज्य शासन की क्लस्टर नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा इन्दौर से वर्चुअली शामिल हुए।
मंत्री श्री सखलेचा ने सभी उद्यमियों के समक्ष क्लस्टर नीति पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। उन्होंने राज्य शासन द्वारा एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा देने हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा कर न्यूनतम मूल्य पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।
वेबीनार में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री घनश्याम ओझा, राष्ट्रीय सचिव श्री समीर मूंदड़ा और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता की उपस्थिति रही। इसमें प्रदेश से 300 से अधिक उद्यमियों ने अपनी सहभागिता की। दो घंटे चले इस वेबीनार के समापन पर उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान एमएसएमई विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री पंकज दुबे एवं ओएसडी श्री शैलेंद्र सिंह ने किया।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश