Posted on 24 Apr, 2023 5:48 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खजुराहो एयरपोर्ट से दोपहर 2.40 बजे केरल के कोच्चि रवाना होंने पर आत्मीय विदाई दी गई। छतरपुर जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

जिला पंचायत पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह, श्री सतानंद गौतम, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री जी. जनार्दन, सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी सागर रेंज श्री प्रमोद वर्मा, डीआईजी श्री ललित शाक्यवार, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी भी विदाई के दौरान उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री श्री मोदी रीवा से हेलीकॉप्टर से खजुराहो विमानतल पहुँचे, यहाँ से विशेष विमान द्वारा कोच्चि के लिये रवाना हुए।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent