Posted on 12 Dec, 2017 4:45 pm

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 12, 2017
 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन अधिकारियों के लिये इन्टीग्रेटेड पोल इन्फार्मेंशन सिस्टम (आईपीआईएस) के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। मतदान संबंधी सूचनाओं को एसएमएस के माध्यम से भेजने के लिये समय भी निर्धारित किया गया है।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने बताया है कि पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदान दल रवाना होने, मतदान दल के मतदान केन्द्र पहुँचने, मॉकपोल की सूचना, नियत अन्तराल पर मतदान की जानकारी, मतदान की अंतिम जानकारी और मतदान दल की सकुशल वापसी के संबंध में एसएमएस द्वारा जानकारी देना जरूरी है। अब मतदान की जानकारी एसएमएस से भेजने का समय मतदान केन्द्र क्रमांक के अंतिम अंक के आधार पर होगा।

 

मतदान केन्द्र क्रमांक का अंतिम अंक

 

एसएमएस भेजने के लिये निर्धारित समय

0 और 1

सुबह 8.40, 10.40, दोपहर 12.40, 2.40 और शाम 4.50 बजे

2 और 3

सुबह 8.50, 10.50, दोपहर 12.50, 2.50 और शाम 5 बजे

4 और 5

सुबह 9.00, 11.00 दोपहर 1.00, 3.00 और शाम 5 बजे

6 और 7

सुबह 9.10, 11.00, दोपहर 1.10,3.10 और शाम 4.20 बजे

8 और 9

सुबह 9.20, 11.20, दोपहर 1.20, 3.20 और शाम 4.30 बजे

 

तीन बजे के बाद का समय पंचायत निर्वाचन में प्रभावी नहीं होगा। पंचायत निर्वाचन में मतदान अपरान्ह 3 बजे तक ही होता है। यह निर्देश एक दिसम्बर 2017 के बाद होने वाले सभी नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन में प्रभावशील रहेंगे। जहां केवल पंच का निर्वाचन हो रहा है, वहाँ एसएमएस भेजने की जरूरत नहीं है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent