Posted on 14 Dec, 2017 8:15 pm

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि युवाओं सहित सभी वर्गों के लिए स्वामी विवेकानंद का जीवन-दर्शन और विचार प्रेरणादायी है। इसी सत्य को ध्यान में रख विवेकानंद विचार वीथिका पार्क विकसित किया जा रहा है। श्री सारंग ने आज अशोका गार्डन में पार्क स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पार्क में विवेकानंद रॉक को भी उसी तरह बनाया जाएगा, जैसा समुद्र तट पर है। पार्क में डिजिटलाइजेशन के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के दर्शन और विचारों का प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा पार्क के समीप लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से यह पार्क विकसित किया जाएगा। पार्क की डिजाइन तैयार हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विवेकानंद रॉक समुद्र की लहरों के बीच वास्तविक दिखाई दे, इसके लिए पार्क में पानी और मेकेनाइज्ड तरीके से पानी को समुद्री लहरों में बदलने की तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। पार्क में बड़े और छोटे फव्वारे बनाए जाएंगे। श्री सारंग के स्थल निरीक्षण के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent