Posted on 14 Dec, 2017 4:09 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 14, 2017
 

नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम तुम्बा निवासी उदयलाल पहले परम्परागत पत्थर के चाक से मटके, दीपक सुराई आदि बनाने का काम करते थे। एक दिन उन्हें मालूम हुआ कि जिला पंचायत में माटीकला कार्य के लिये शासन की ओर से ऋण दिए जा रहा है। उदयलाल ने जिला पंचायत पहुँचकर माटीकाला बोर्ड के प्रबंधक से सम्पर्क किया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत इनका 2 लाख रूपये का ऋण आवेदन प्रकरण तैयार कर जिला समिति की बैठक में पास करवया गया। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा जावद से बैंक ऋण स्वीकृत करवाया गया।

बैंक ने ऋण राशि से उदयलाल को विद्युत शैलचॉक उपलब्ध करवाया। जब तक उदयलाल परम्परागत चॉक से कार्य करते थे, तो इनका परिवार माह में डेढ़ हजार रूपये तक ही कमा पाता था। वर्ष 2014-15 से इन्होंने विद्युत शैलचॉक से कार्य प्रारंभ किया है। तब से इनके कार्य में क्वालिटी और गति आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ गई है। अब इनका कार्य कम समय में अधिक तेजी से हो रहा है। इसके कारण आज अपने परिवार का पालन-पोषण करने के बाद भी यह 10-12 हजार रूपये प्रति माह बचा लेते हैं।

 सफलता की कहानी (नीमच)

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent