Posted on 22 Nov, 2017 3:56 pm

अनुसूचित जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने आज वीरांगना झलकारी देवी जयंती महोत्सव के अवसर पर जी.टी.बी. काम्पलेक्स में स्थापित वीरांगना झलकारी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री आर्य ने इस अवसर पर कहा कि आजादी की लड़ाई में वीरांगनाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने कहा कि वीरांगनाओं का इतिहास नारी शक्ति का प्रमाण हैं। श्री आर्य ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बालिकाओं और महिलाओं को वीरांगनाओं से प्रेरणा लेकर स्वयं को समर्थ बनाना होगा।

जयंती महोत्सव में विधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह और अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्री सूरज केरो उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूवात में कोरी/कोली समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent