US to collaborate in improving states sports academies-अमेरिका करेगा राज्य की खेल अकादमियों को सँवारने में सहयोग
Posted on 25 May, 2016 8:16 pm
US to collaborate in improving states sports academies |
|
US Ambassador Shri Richard Verma meets Industries & Sports Minister Smt. Scindia |
|
Bhopal : Wednesday, May 25, 2016, 19:10 IST | |
US Ambassador in India Shri Richard Verma met Industries and Sports Minister Smt. Yashodhara Raje Scindia here today. Shri Verma discussed issues like Madhya Pradesh's sports academies and investment in defence production sectors. Smt. Scindia informed that 17 academies of different sports are being conducted in Madhya Pradesh. Their players have brought laurels to the state through excellent performances at national and international level. Shri Richard Verma assured of collaboration in international training of sports academies' players. Lauding defence production policy, he said that this would further increase investment potential in the sector. Smt. Scindia invited Shri Verma to Global Investors Summit to be held at Indore in ensuing October. |
|
Bindu Sunil |
उद्योग और खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से भारत में अमेरिका के राजदूत श्री रिचर्ड वर्मा ने मुलाकात की। श्री वर्मा ने मध्यप्रदेश की खेल अकादमियों तथा रक्षा क्षेत्र में निवेश जैसे मुददों पर चर्चा की। श्रीमती सिंधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में विभिन्न खेल के 17 अकादमियाँ संचालित हैं। अकादमियों के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश को खेलों में एक नई पहचान दी है। श्री रिचर्ड वर्मा ने मध्यप्रदेश की खेल अकादमियों तथा खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण में सहयोग की भी बात की। उन्होंने प्रदेश की रक्षा उत्पाद नीति की सराहना करते हुए कहा कि इससे रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएँ और बढ़ेगी। श्रीमती सिंधिया ने श्री वर्मा को आगामी अक्टूबर माह में इन्दौर में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आमंत्रण भी दिया। |
|
बिन्दु सुनील |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश