केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह का मुख्यमंत्री निवास पर हुआ स्वागत
Posted on 22 Apr, 2022 4:10 pm
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का मुख्यमंत्री निवास पर आत्मीय स्वागत हुआ। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित केन्द्रीय एवं राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों और जन-प्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जल शक्ति और खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरगन, गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा, गृह एवं खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, श्री राकेश सिंह, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्री हितानंद सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने मुख्यमंत्री निवास में दोपहर का भोज भी किया।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश