Posted on 22 Aug, 2022 10:36 pm

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को राजकीय विमान तल पर हार्दिक और आत्मीय विदाई दी गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  श्री शाह को विदाई दी। केन्द्रीय मंत्री श्री शाह का रविवार की रात्रि भोपाल आगमन हुआ था। सोमवार को  दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद श्री शाह बीएसएफ के विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए।

सांसद और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मागृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्राचिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग,  राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल के अलावा मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंसपुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेनाअपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार सहित जन-प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent