मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गढ़ाकोटा में 1100 से अधिक नवदम्पत्ति बंधेगे परिणय सूत्र में
Posted on 18 May, 2022 4:07 pm
सागर जिले की गढ़ाकोटा तहसील में सामूहिक विवाह सम्मेलन हमेशा से ही अपने आयोजन एवं नये कीर्तिमान के लिए जाना जाता है। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में इस बार भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 मई को किया जा रहा है। सम्मेलन में 1100 कन्याओं का विवाह सम्पन्न होगा। लोक निर्माण, कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव प्रति वर्ष विशेष रूचि लेकर कन्याओं के विवाह करवाते हैं।
सामूहिक विवाह सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में सभी क्षेत्रवासियों को पीले चावल लगे आमंत्रण कार्ड भेजे गये हैं। इस सम्मेलन में 11 सौ से अधिक कन्याओं के विवाह को शाही अंदाज में भव्य रूप देने के लिए कैर्ट्स से लेकर शहनाई, बैण्ड के साथ बुंदेली व्यंजनों के स्टॉल भी लगवाये जा रहे हैं। मंत्री श्री भार्गव स्वयं विधानसभा क्षेत्र की बेटियों का कन्यादान और उनके पैर पखारकर उपहार सामग्री के साथ 11 हजार की राशि कन्याओं के खाते में जमा करेंगे।
आयोजन समिति के संयोजक श्री अभिषेक भार्गव ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कृषक स्टेडियम गढ़ाकोटा में होगा। सम्मेलन में रहली विधानसभा क्षेत्र के युवक-युवतियों के विवाह पंजीयन जारी हैं। अभी तक 13 सौ से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। सभी आवेदनों की छानबीन के बाद ही अन्तिम सूची तैयार होगी। विवाह सम्मेलन में शाही अंदाज में बारात निकाली जायेगी। हर एक मंडप में वर-वधु के विवाह संस्कार पंडितों द्वारा कराये जायेंगे।
वर-वधु की विदाई बेला में मंत्री श्री भार्गव द्वारा टीका किया जायेगा। जिन परिजन के पास अपने स्वयं के साधन नहीं होंगे, उन्हें मंत्री श्री भार्गव अपने वाहनों में बैठाकर बिदा करेंगे।
50 हजार लोगों का होगा भोज
गढ़ाकोटा विवाह सम्मेलन में आने वाले अतिथियों, वर-वधु के परिजन सहित अन्य 50 हजार से अधिक लोगों को बुफे सिस्टम से भोजन कराया जायेगा। इस भोज में बुंदेली पकवानों के साथ देशी भोजन की भी व्यवस्था होगी।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश