शहीद दिवस पर मंत्रालय में दो मिनिट का मौन धारण किया गया
Posted on 30 Jan, 2023 2:09 pm
महात्मा गांधी के बलिदान दिवस एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में आज मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में दो मिनट का मौन धारण किया गया। मौन की अवधि शुरू होने एवं समाप्त होने की सूचना सायरन बजा कर दी गई।
अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, श्री एस.एन. मिश्रा, श्री अशोक वर्णवाल, श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्री संजीव कुमार झा सहित मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश