Posted on 16 Nov, 2017 3:50 pm

भोपाल में एम.एस.एम.ई.-स्व-रोजगार सम्मेलन 17-18 नवम्बर को होटल आमेर मेजिस्टिक में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय एम.एस.एम.ई. राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह 17 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में 5 पैनल चर्चाएँ होंगी।

सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन का उदघाटन सत्र 17 नवम्बर की सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। विभागीय प्रमुख सचिव विभिन्न गतिविधियों का प्रजन्टेशन देंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश की एम.एस.एम.ई. प्रोत्साहन नीति,ऑन लाइन ई.डी.पी. मॉडयूल और एम.एस.एम.ई. परियोजना पुस्तिका और कृषि उद्यमी योजना पुस्तिका का विमोचन होगा। बैतूल उद्योग संघ और जी.ई.एम. के साथ एमओयू, एम.एस.एम.ई., स्व-रोजगार और यूएएम पुरस्कारों का वितरण होगा।

सम्मेलन में पहले दिन 17 नवम्बर को उदघाटन सत्र में अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जायेगा। दोपहर बाद एम.एस.एम.ई. कम्पीटिवनेस एण्ड इण्डस्ट्री, वेण्डर डेवलपमेंट और जीईएम तथा पॉलिसी एण्ड स्कीम्स फॉर एम.एस.एम.ई. पर अलग-अलग पैनल चर्चा होगी।

सम्मेलन का दूसरा दिन 18 नवम्बर

सम्मेलन के दूसरे दिन 18 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से न्यू बिजनेस फॉर एम.एस.एम.ई., इन्टरप्रेन्योरशिप एण्ड इंक्यूबेशन फॉर एम.एस.एम.ई. पर अलग-अलग पैनल चर्चा होगी।

प्रदर्शनी

एमएसएमई कन्वेंशन के मौके पर सूक्ष्म,लघु तथा मध्यम उद्यमों तथा स्व-रोजगारियों के उत्पादनों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी में प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर वृहद उद्यमों तथा भारत सरकार के उपक्रमों द्वारा उन सह- उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जायेगा, जो वे सूक्ष्म,लघु तथा मध्यम उद्यमों से क्रय करना चाहते हैं। इस प्रदर्शनी में लगभग 220 सूक्ष्म,लघु तथा मध्यम उद्यम तथा स्व-रोजगारी में शामिल होने की संभावना है। लगभग 28 वृहद उद्यम तथा भारत सरकार के उपक्रम भी प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। सेन्ट्रल एक्साइज एवं सर्विस टैक्स विभाग द्वारा जीएसटी के बारे में उद्यमियों को अवगत करवाने के लिए स्टॉल भी लगाया जा रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent