बेमेतरा : महेतरीं बाई देवांगन की आंखों से मिलेगी दो नेत्रहीनों को रोशनी
Posted on 05 Nov, 2019 8:33 pm
बेमेतरा निवासी देवांगन परिवार ने अपनी माता महेतरीं बाई देवांगन उम्र 85 वर्ष की आखों को दान कर अनुकरणीय पहल की है। उनके निधन के बाद ही उनकी आंखे दुनिया देखती रहेगी। 15 दिवस पहले श्री विजय देवांगन नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा श्री राजेन्द्र देवांगन एवं उनके परिवार के सभी सदस्य नेत्रदान की जानकारी देने पर सभी लोग नेत्रदान के लिए सहमत हो गये। 31 अक्टूबर को मृत्यु पश्चात सूचना देने पर नोडल अधिकारी (अंधत्व) डॉ.समता रंगारी के मार्गदर्शन पर नेत्र सहायक अधिकारी श्री विजय देवांगन एवं श्री ओंकार चन्द्राकर के द्वारा नेत्रदान का कार्य पूर्ण किया गया और नेत्र सुरक्षित निकालकर आई बैंक मेडिकल कॉलेज रायपुर में जमा किया गया। नेत्रदान कर किसी की अंधेरी दुनिया में रोशनी भरें।
साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़