Posted on 09 Aug, 2019 7:50 pm

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने सीधी में विश्व आदिवासी दिवस  कार्यक्रम में कहा कि आदिवासी समुदाय देश की पुरातन संस्कृति की संवाहक हैं। राज्य सरकार इन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है।

श्री कमलेश्वर पटेल ने जनजाति वर्ग को साहूकारों के ऋण से मुक्ति दिलाने और समुदाय के धार्मिक स्थलों के रख-रखाव के लिये आष्ठान योजना लागू करने  के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वनाधिकार के निरस्त पट्टों को पुनः बहाल करने और और  लोक संस्कृति के संरक्षण के प्रयास से आदिवासी समुदाय के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​