पेड़, परिजन और पुत्रों जैसे लगते हैं : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Posted on 04 Feb, 2022 6:59 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में सहर्ष कल्चर एवं वेलफेयर सोसायटी के श्री हरीश शर्मा, श्री मोहम्मद फैज़ान और श्रीमती विमलेश शर्मा के साथ सप्तपर्णी और करंज के पौधे लगाये। पौध-रोपण में न्यूज़ नेशन टीवी चैनल के श्री नितेंद्र शर्मा और श्रीमती दीप्ति चौरसिया भी सम्मिलित हुई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने न्यूज़ नेशन के प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि निरंतर एक वर्ष से पौध-रोपण करते हुए दिलो-दिमाग में ऐसा भाव पैदा हो गया है कि पेड़ अब अपने पुत्र और परिजनों जैसे लगने लगे हैं। पेड़-पौधों को देखकर वैसे ही प्रेम, वात्सल्य और ममता का भाव जागृत होता है, जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना की कन्याओं को जीवन में आगे बढ़ते हुए देखने से होता है।
सहर्ष कल्चर एवं वेलफेयर सोसायटी, रंगकर्म एवं सामाजिक विकास के लिए कार्यरत है। संस्था युवाओं के रंगकर्म के साथ बाल रंगकर्म में समान रूप से सक्रिय है और नृत्य, संगीत एवं नाटकों के द्वारा सामाजिक ज्वलंत मुद्दों पर सवालिया दृष्टिकोण रखती है। स्लम के बच्चों के साथ रंगकर्म के द्वारा बच्चों को शिक्षा, कला एवं एक आदर्श नागरिक होने जैसी मानवीय भावनाओं के विकास के लिए सतत प्रयास करती है। संस्था का उद्देश्य यह भी है कि लुप्त होती देश की संस्कृति और कला को बचाकर लोक, नाट्य और शास्त्रीय कला का प्रचार-प्रसार गाँव और तहसील स्तर पर हो।
पौधों का महत्व
आज लगाया गया सप्तपर्णी का पौधा सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। करंज का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज के पौधे का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश