Posted on 13 May, 2022 8:19 pm

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 175 बेटियों का कन्यादान किया। उन्होंने कहा कि सुखी वैवाहिक जीवन के 7 वचन और पिता के रूप में आपकी सुरक्षा का आठवाँ वचन मेरा है। उन्होंने कहा कि आज के दिन दो अंजान व्यक्ति जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खाते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को मैं धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुन: शुरू कर वर-वधु के अभिभावकों को सहायता दी है।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पहले शादी-विवाह में माता-पिता को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री श्री चौहान की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से अब बेटियों की शादी कोई चिंता की बात नहीं रह गई है। बेटी की शादी में गृहस्थी के सामान के के साथ 11 हजार का चेक प्रदान किया जाता है। मंत्री श्री राजपूत ने सपत्नीक बेटियों को बुंदेली भाषा में गीत गाकर आशीर्वाद स्वरूप साड़ियाँ भी वितरित की। जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं वर-वधू के परिवार के सदस्य मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश