Posted on 27 Dec, 2019 3:23 pm

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव पर केंद्रित आदिवासी समाज के साहित्यकारों, लेखकों, बुद्धिजीवियों की तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन न्यू सर्किट हाउस में किया गया है। संगोष्ठी में भारत के आदिवासियों की संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज एवं साहित्य के जानकार शोधार्थियों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की देश-विदेश में चर्चा है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह अब तक का यह सबसे बड़ा और भव्य आदिवासी नृत्य महोत्सव है। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बताया कि इस आयोजन में देशभर के विश्वविद्यालयों के 183 शोधार्थियों में से चयनित तीन शोधार्थियों के शोधपत्र पढ़े जाएंगे। शोधार्थियों द्वारा आदिवासियों की संस्कृति और परम्पराओं के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन कर शोधपत्र प्रकाशित किया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़