प्रदेश के आयुष महाविद्यालयों में तृतीय चरण की काउंसलिंग 4 अप्रैल से
Posted on 02 Apr, 2022 8:22 pm
प्रदेश के आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी महाविद्यालयों में प्रवेश की कार्यवाही एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से कराई जा रही है। आयुष विभाग ने काउंसलिंग के तृतीय चरण की समय-सारणी जारी कर दी है। काउंसलिंग 4 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल को समाप्त होगी।
ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 4 से 6 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक होगी। ऑनलाइन अभिलेख सत्यापन का कार्य 5 से 6 अप्रैल रात्रि 11 बजे तक होगा। इसके बाद मेरिट सूची का प्रकाशन 7 अप्रैल को होगा। इसी दिन रिक्त सीटों की स्थिति की जानकारी को पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी। अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालयों की प्राथमिकता क्रम का निर्धारण (च्वाइस फिलिंग) 8 से 10 अप्रैल तक किया जायेगा। महाविद्यालय में सीट आवंटन की प्रक्रिया 15 अप्रैल को की जायेगी। इसके बाद संबंधित महाविद्यालय में 16 से 18 अप्रैल तक प्रवेश दिया जायेगा।
पंजीयन के लिये पात्रता
संवर्ग |
नीट प्रतिशत |
सामान्य/ईडब्ल्यूएस |
45 प्रतिशत तक |
अनुसूचित-जाति/अनुसूचित-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग |
35 प्रतिशत तक |
सामान्य/ई.डब्ल्यू.एस., दिव्यांग |
40 प्रतिशत तक |
अनुसूचित-जाति/अनुसूचित-जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग-दिव्यांग |
35 प्रतिशत तक |
आयुष विभाग ने जानकारी दी है कि नीट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी उपरोक्तानुसार पात्र रहेंगे। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया है, उन अभ्यर्थियों को पुन: पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। नवीन च्वाइस फिलिंग नहीं करने पर सीट आवंटन नहीं किया जायेगा। इसके लिये अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा। आयुष विभाग ने बताया है कि च्वाइस फिलिंग में एडिट ऑप्शन नहीं दिया गया है। इस कारण विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को सोच-समझकर अपनी च्वाइस लॉक किये जाने की समझाइश दी गई है। अभ्यर्थियों से तृतीय चरण की काउंसलिंग के नियम और निर्देशों के लिये विभागीय वेबसाइट www.ayush.mp.gov.in और एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल www.mponline.gov.in पर निरंतर अवलोकन करने के लिये भी कहा गया है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश