Posted on 08 May, 2020 9:21 pm

जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के विशेष प्रयासों से जिला की 86 प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर लिया गया है। जिला के किसान बंधु अधिक अधिक इन सोसायटी में जाकर बीज एवं उर्वरक प्राप्त कर सकते है। किसानों के द्वारा उर्वरक को उठाव करने में कोरोना वायरस से संबधित सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया जा रहा। उपसंचालक कृषि विष्णु प्रसाद चौबे ने बताया कि अभी तक जिला में यूरिया का 8633 टन, पोटाश 1443 टन, एनपीके 49 टन, एस एस पी 2688 टन,डीएपी 5437 टन इस तरह कुल 18 हज़ार 250 टन उर्वरक भंडारण है। उसी तरह विभिन्न बीज स्वर्णा,राजेश्वरी,महामाया,स्वर्णा सब 1 आदि धान के कुल 32 हज़ार 550 क्विंटल भंडारित है। जो किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से शून्य ब्याज दर पर 30 मई तक उपलब्ध कराया गया है। शासन स्तर पर बीजों एवं उर्वरकों का मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार मोटा धान 2250 रुपया प्रति क्विंटल,25सौ पतला धान, 29 सौ सुगन्धित धान , प्रति बैग यूरिया 266 रुपया 50 पैसा डीएपी 11सौ50 रुपया,पोटाश 9सौ 18 रुपया75 पैसा,एसएसपी पाउडर 3सौ 40 से 3 सौ 70 रुपया निर्धारित है। अगर जिला के किसी भी किसान को बीज एवं उर्वरक सम्बंधितकोई शिकायत हो तो वह जिला कृषि हेल्पलाइन नंबर 07727-222054 पर अथवा अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। जिला कलेक्टर ने सभी किसानों से अपील किया है। की किसान अतिरिक्त आय हेतु खेतों के मेड़ो पर अरहर का बीज अवश्य लागावे। इसलिए प्रति किसानों को 2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास माँग जरूर दर्ज कराए।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़