मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बाल फिल्म बाइसिकल डेज़ की टीम ने किया पौध-रोपण
Posted on 08 Apr, 2023 4:29 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बाल फिल्म बाइसिकल डेज़ की फिल्म निर्माण टीम के सदस्यों ने बरगद, आँवला, मौलश्री और सप्तपर्णी के पौधे लगाए। भैरूंदा (नसरुल्लागंज) के सामाजिक कार्यकर्ता श्री सौभाग्य चौबे ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। पत्रकार श्री अमित श्रीवास्तव ने अपने पिता स्व. श्री अशोक श्रीवास्तव की पुण्य-तिथि पर उनकी स्मृति में पौधा लगाया। श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में हुए पौध-रोपण में सर्वश्री जीतेन्द्र शर्मा, हर्षदीप श्रीवास्तव, कैलाश धावरे और सोनू चौबे पौध-रोपण में शामिल हुए।
फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुश्री देवयानी अनंत, बाल कलाकार दर्शित खान्वे, पर्व अग्रवाल, कलाकार सुश्री निधि दीवान, श्री सोहम शाह, सुश्री सुरभि अग्रवाल तथा श्री सक्षम अग्रवाल भी पौध-रोपण में शामिल हुए। बाल फिल्म बाइसिकल डेज़ में बच्चों के लालन-पालन पर स्कूल-शिक्षक, माता-पिता और सामाजिक परिवेश के प्रभाव को प्रदर्शित किया गया है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश