पुलिसकर्मियों का अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की गाथा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Posted on 21 Oct, 2022 4:53 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस स्मृति दिवस पर मातृ-भूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च अर्पण करने वाले पुलिस बल के वीर पुलिसकर्मियों की सेवाओं और कर्त्तव्य निर्वहन के लिए अपना जीवन अर्पित कर देने वाले वीरों के बलिदान का स्मरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस स्मृति दिवस पर ट्वीट के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि वीर पुलिसकर्मियों का अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की गाथा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी। राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए हर क्षण तत्पर रहने का पुलिसकर्मियों का पुण्य भाव युवा पीढ़ी को सदैव देश एवं समाज-सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश