Posted on 18 Apr, 2023 3:47 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को विश्व धरोहर दिवस की शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा है कि "हमारी धरोहर ही हमें अपने इतिहास, ज्ञान और संस्कृति से जोड़ती है। विश्व धरोहर दिवस पर हम सब प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाने वाली अपनी साँची, भीमबेटका तथा खजुराहो जैसी अमूल्य धरोहरों के संरक्षण का संकल्प लें।" मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यूनेस्को द्वारा भोपाल में विश्व धरोहर के उच्च क्षेत्रीय सम्मेलन में पधारे बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के विशेषज्ञ, शिक्षाविद और प्रबुद्धजन का प्रदेश में आत्मीय स्वागत है। इस सम्मलेन के निष्कर्षों से धरोहरों के संरक्षण-संवर्धन के ध्येय को नई दिशा और गति मिलेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent