Posted on 21 Apr, 2022 7:03 pm

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं राजस्व विभाग, म.प्र.शासन के आदेशों के परिपालन में कंपनी के पूर्व में होशंगाबाद स्थित समस्त कार्यालयों को अब नर्मदापुरम् नाम से तथा बाबई स्थित समस्त कार्यालयों को माखन नगर नाम से जाना जाएगा। कंपनी के संचालक मंडल की 108वीं बैठक में लिये गये निर्णयानुसार इस संबंध में कंपनी ने निर्देश जारी कर दिये हैं। अब कंपनी की वेबसाइट एवं समस्त आई.टी.एप्लीकेशन, ई.आर.पी. बिलिंग प्रणाली एवं समस्त क्रियाकलापों में परिवर्तित नामों यथा नर्मदापुरम् एवं माखननगर नाम से कार्यलयीन कार्य एवं सेवाएँ संपादित की जाएँगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent