मंत्रालय में सुशासन की शपथ दिलायी गयी
Posted on 24 Dec, 2021 1:23 pm
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं सामान्य प्रशासन राज्य-मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रात: 11 बजे अधिकारी और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। मंत्री द्वय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया।
सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये संकल्पित रहकर शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के प्रयास करने का संकल्प दिलाया गया। अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, श्री एस.एन.मिश्र, प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, श्रीमती दीपाली रस्तोगी, श्री संजीव झा, श्री उमाकांत उमराव सहित मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश