Posted on 13 May, 2020 6:18 pm

वन विहार राष्ट्री

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 22 फरवरी 2020 को नरसिंहपुर वन मंडल से अत्यन्त घायल अवस्था में रेस्क्यू कर लाया गया तेन्दुआ पूर्णरूपेण स्वस्थ हो चुका है। वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता और सहयोगी दल द्वारा दिन-रात चिकित्सा, उपचार और सेवा के‍फलस्वरूप यह तेन्दुआ आज वन में पुन: छोड़ने लायक हो गया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री राजेश श्रीवास्तव ने संचालक वन विहार द्वारा प्रस्तुत तेन्दूए की स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर इसको प्राकृतिक समकक्ष आवास रातापानी अभ्यारण्य में छोड़ने के निर्देश दिये। आदेश के अनुपालन में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के रेस्क्यू दल ने आज सुबह तेन्दुए को रातापानी अभ्यारण्य औबेदुल्लागंज में सुरक्षित छोड़ दिया। रेस्क्यू दल ने अभ्यारण्य के अधीक्षक श्री प्रदीप त्रिपाठी और पंचगणों की मौजूदगी में रातापानी के बरखेड़ा बीट में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया

य उद्यान में 22 फरवरी 2020 को नरसिंहपुर वन मंडल से अत्यन्त घायल अवस्था में रेस्क्यू कर लाया गया तेन्दुआ पूर्णरूपेण स्वस्थ हो चुका है। वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता और सहयोगी दल द्वारा दिन-रात चिकित्सा, उपचार और सेवा के‍फलस्वरूप यह तेन्दुआ आज वन में पुन: छोड़ने लायक हो गया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री राजेश श्रीवास्तव ने संचालक वन विहार द्वारा प्रस्तुत तेन्दूए की स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर इसको प्राकृतिक समकक्ष आवास रातापानी अभ्यारण्य में छोड़ने के निर्देश दिये। आदेश के अनुपालन में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के रेस्क्यू दल ने आज सुबह तेन्दुए को रातापानी अभ्यारण्य औबेदुल्लागंज में सुरक्षित छोड़ दिया। रेस्क्यू दल ने अभ्यारण्य के अधीक्षक श्री प्रदीप त्रिपाठी और पंचगणों की मौजूदगी में रातापानी के बरखेड़ा बीट में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश