अप्रवासी मजदूरों के चार पिक- अप पाइंट पर आवश्यक ब्यवस्था के लिए कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
Posted on 07 May, 2020 6:40 pm
कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक द्वारा कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने और उसके नियंत्रण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य से अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गए लोगों, जो जांजगीर-चांपा जिले में वापस आने वाले हैं। ऐसे व्यक्तियों को उनके गृह ग्राम तक सुविधा जनक रुप से पहुंचाने के लिए जिले के चार रेलवे स्टेशनों पर पिंक अप पाइंट बनाए गए हैं। जांजगीर-नैला, चांपा, अकलतरा और सक्ती के पिक-अप पॉइंट में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर द्वारा इन अधिकारियों को पिक-अप पाइंट में निर्देशानुसार आवश्यक ब्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
जारी आदेश के अनुसार वन मंडल अधिकारी श्री जे के उपाध्याय को जिले के उक्त चारों पिकअप पॉइंट पर बैरिकेडिंग निर्माण के लिए बांस, बल्ली उपलब्ध कराने कहा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे को चारों पिक-अप पॉइंट पर आने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए एक-एक मेडिकल टीम की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य पालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री वाई के गोपाल को सभी पिक अप पाइंट पर निर्देशानुसार बेरीकेडिंग की व्यवस्था करने कहा गया है। एस डी ओ अनुविभागीय यांत्रिकी, प्रबंधन (ई एंड एम, पी डब्ल्यू डी), श्री सी आर निराला को प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, माईक,लाऊड स्पीकर की ब्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आने वाले श्रमिकों को एनाउंस कर रौशनी में सुब्यवस्थित रूप से बसों में बिठाया जा सके। इसी प्रकार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद-अकलतरा जांजगीर-नैला, चांपा और सक्ती, को पिक-अप पॉइंट में टेंट, काउंटर निर्माण, पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।
क्रमांक/
साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़