Posted on 10 Dec, 2019 6:31 pm

मुख्य सचिव श्री सुधि रजंन मोहन्ती ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में विधानसभा के लम्बित कार्यों की समीक्षा की। श्री मोहन्ती ने निर्देश दिये कि सभी विभागों में विधानसभा के लम्बित कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा की व्यवस्था विकसित की जाए। बैठक में शून्यकाल, अपूर्ण प्रश्न, आश्वासन और लोक सेवा समितियों की सिफारिशों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई।

मुख्य सचिव ने विधानसभा के दिसम्बर,2019 के सत्र में आने वाले संभावित विधेयकों की स्थिति की भी जानकारी ली। श्री मोहन्ती ने राजस्व, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सहकारिता तथा गृह विभाग को लम्बित कार्यो के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री एम.गोपाल रेड्डी, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री के.के.सिंह, अपर मुख्य सचिव आध्यात्म, पशुपालन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य श्री मलय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश