Posted on 21 Jun, 2021 5:15 pm

'टीकाकरण महा-अभियान' में समाज अपने आप में टीकाकरण प्रेरक की भूमिका निभा रहा है। लोग स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए परिवारजनों को टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर ला रहें है। यह बात स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने शुजालपुर से 'वैक्सीनेशन महा-अभियान' का शुभारंभ के दौरान कही। श्री परमार ने सभी आमजन से आव्हान किया कि वे अपने घर, अपने समाज, अपने प्रदेश और अपने देश को कोरोना संकट से बचाने के लिए टीकाकरण प्रेरक बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन की डोज उपलब्ध है। गांव-गांव में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति फैलाए गए नकारात्मक प्रचार पर ध्यान नहीं दे, देश के वैज्ञानिकों पर विश्वास करें। हमारे वैज्ञानिकों ने विश्वसनीय और पूर्ण रूप से सुरक्षित वैक्सीन का निर्माण किया है। श्री परमार ने सभी से 'टीकाकरण महा-अभियान' में भागीदारी कर अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का आग्रह भी किया।

श्री परमार ने शुजालपुर मंडी स्थित शारदा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन मोटीवेटर के रूप में आमजनों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टीकाकरण के लिए आए हितग्राहियों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने और अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई। श्री परमार ने टीकाकरण केंद्र पर कट-आउट के साथ फोटो खिंचवाकर टीकाकरण कराने का संदेश दिया। उन्होंने दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए उपलब्ध वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन    टीकाकरण केंद्र के निर्धारित क्षेत्र में दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केंद्र तक लाएगी और सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी करेंगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश