Posted on 04 Apr, 2023 10:48 pm

मध्यप्रदेश में वन अधिकार अधिनियम और पेसा नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। राज्य शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वन और प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य सहित, डॉ. शरद लेले, श्री मिलिंद थत्ते, श्री श्याम सिंह कुमरे सेवानिवृत्त भाप्रसे डॉ. मिलिंद दांडेकर प्राध्यापक एसजीएसआईटीएस इंदौर, श्रीमती संपतिया उईके पूर्व राज्य सभा सांसद, श्री माधव सिंह डाबर अध्यक्ष वन विकास निगम, श्री कालू सिंह मुजालदा सदस्य जनजातीय मंत्रणा परिषद, डॉ. रूप नारायण मांडवे सदस्य जनजातीय मंत्रणा परिषद को सदस्य तथा अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास को सदस्य सचिव बनाया गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent