जल के सदुपयोग और वर्षा की हर बूंद को संचित करने का लें संकल्प - मुख्यमंत्री श्री चौहान
Posted on 10 Jun, 2022 4:36 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व भू-गर्भ जल-दिवस की शुभकामनाएँ दी हैं। सोशल मीडिया से दिए गए संदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि- "जल बचायें तो जीवन समृद्ध होगा। भू-जल स्रोत तेजी से रसातल में जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण और अंधाधुंध जल दोहन के कारण स्वच्छ जल की उपलब्धता अत्यंत कम होती जा रही है। हमें यह स्वीकार करना होगा कि "जल है तो कल है।"
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें वॉटर हार्वेस्टिंग से भू-जल स्तर को रिचार्ज करना होगा। “वर्ल्ड ग्राउंड वाटर-डे” पर हम सभी जल के सदुपयोग, वर्षा की हर बूंद को संचित करने, जल-संरक्षण के सभी उपाय अपनाने और अधिकाधिक पौधे लगाने का संकल्प लें।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश