Posted on 30 Nov, 2017 3:03 pm

भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 30, 2017
 

 

बालाघाट जिले के ग्राम कुम्हारी का मूक-बधिर बालक तुषार उराड़े अब स्वच्छता अभियान का रोल मॉडल बन गया है। तुषार ने जिले को नई पहचान दिलाई है। विभिन्न संस्थायें इस गरीब परिवार के बालक की मदद के लिए आगे आ रहीं है। इसी कड़ी में 28 नवम्बर को भारतीय स्टेट बैंक की लिंगा-नवेगांव शाखा ने तुषार को उपहार में एक सायकिल भेंट की है। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने तुषार को डिजिटल श्रवण यंत्र भेंट किया है और उसकी पढ़ाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है।

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 26 नवम्बर को देशवासियों से 'मन की बात' कार्यक्रम में बातचीत करते हुए तुषार की बहुत तारीफ की थी। प्रधानमंत्री ने तुषार को पूरे देश के लिये उदाहरण बताया था।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent