Posted on 19 Nov, 2019 5:48 pm

जिले की आर्थिक एवं भौगोलिक स्थिति की गणना किए जाने के उद्देश्य से कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए जिले में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य किया जा रहा है। इसके आधार पर सरकार उद्यमियों के लिए नई कल्याणकारी योजनाएं बना सकेगी। इस बार यह सर्वे पूरी तरह से पेपरलेस और मोबाईल एप के जरिए किया जा रहा है। कार्य की समीक्षा और निरीक्षण के लिए आज जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय रायपुर के उप महानिदेशक श्री रोशनलाल साहू द्वारा बैठक ली गई। इस मौके पर श्री साहू ने सभी पर्यवेक्षी अधिकारियों और कॉमन सर्विस सेंटर के प्रगणक और सुपरवाईजर को राष्ट्रहित की इस महत्ती कार्य को गुणवत्तापूर्वक और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान से उनके सारे रजिस्ट्रेशन नंबर, लाइसेंस, पैन नंबर, कामगारों की संख्या मोबाईल एप के माध्यम से अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
    जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती मधु साहू ने इस अवसर पर बताया कि जिले में लगभग ढाई लाख आवासीय, व्यवसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानांे का सर्वे किया जाना है। अब तक कुल 55,613 सर्वे हुए हैं, इसमें 46,123 आवासीय, 3984 व्यवसायिक और 5506 अन्य का सर्वे शामिल है। इस मौके पर श्री आर.एल.खंडेल, श्री श्रीवास्तव, श्री गोपाल सिंह, श्री पेन्देरे, श्री कुसरे एवं सीएससी से राज्य प्रमुख श्री मदन मोहन राउत, श्री जयनारायण पटेल, जिला समन्वयक श्री लावेन्द्र कोसरिया, श्री पूरण देवांगन और सभी प्रगणक एवं सुपवाईजर उपस्थित रहे। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़