Posted on 22 Dec, 2017 6:45 pm

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 22, 2017
 

हरदा के ग्राम देवास का दसवीं कक्षा तक पढ़ा युवा सुनील विश्वकर्मा किसान का बेटा है। कम पढ़ा-लिखा होने के बावजूद सुनील की लम्बे समय से कुछ अलग करने की सोच रहा था। समस्या थी पूंजी की। ऐसे में राज्य शासन की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सुनील का सम्बल बनी और उसके सपने को साकार किया।

इस योजना से हुए वित्त पोषण द्वारा सुनील आज एक पीवीसी डोर निर्माण कारखाने का मालिक बन गया है। कारखाने से हो रही अच्छी-खासी आय ने सुनील के परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बना दिया है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में सुनील को 11 लाख रुपये की मदद मिली थी। आज सुनील नियमित रूप से बैंक की किश्त चुकाने के बाद परिवार की अच्छी परवरिश भी कर रहा है। साथ ही, 5 लोगों को अपने कारखाने में रोजगार भी दे रहा है सुनील विश्वकर्मा।

सफलता की कहानी (हरदा)

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent