Posted on 02 Feb, 2024 8:57 pm

वर्तमान परिवेश में राजधानी भोपाल को पूर्णतया सोलर ऊर्जा से रोशन करने के लिए लगभग 846 मेगावॉट सौर जनरेशन की आवश्कता होगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी दी कि इसकी लागत, उत्पादन और सब्सिडी को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर सोलर से संबंधित एफएक्यू (FAQ) व अन्य समस्त जानकारी उपलब्ध है। अगर आप दो किलोवाट का सोलर प्लांट लगाते हैं तो हर महीने लगभग 240 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और दो किलोवाट सोलर प्लांट लगाने की लागत लगभग एक लाख 30 हजार रूपये आएगी जिस पर प्रति किलोवाट 18 हजार के हिसाब से कुल 36 हजार रूपये की सब्सिडी आपको अपने बैंक खाते में वापस मिल जाएगी। बिजली कंपनी ने सोलर प्लांट लगवाने के लिए वेंडर्स अधिकृत किये हैं, जिनके माध्यम से सोलर प्लांट लगवाया जा सकता है। उपभोक्ताओं को कंपनी द्वारा अधिकृत वेंडर्स के माध्यम से सोलर प्लांट लगवाने पर ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सोलर प्लांट लगवाने के लिए नेशनल पोर्टल solarrooftop.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के उपरांत वेंडर का चयन कर आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • नेशनल पोर्टल पर टीएफआर अप्रूवल के बाद रजिस्टर्ड वेंडर के साथ अनुबंध संपादित होगा। आवेदक को वेंडर्स की सूची यही डिस्प्ले हो जाएगी। प्लांट इंस्टालेशन की प्रक्रिया होगी।
  • प्लांट इंस्टाल होने के बाद उसकी डिटेल सबमिट होगी। प्लांट के साथ आवेदक को स्वयं का फोटो पोर्टल पर अपलोड होगा।
  • नेट मीटर लगने के बाद डिस्कॉम के अधिकारी इंस्टालेशन डिटेल्स को अप्रूव करेंगे।
  • अगले चरण में हितग्राही सब्सिडी क्लेम कर सकेगा। इसके लिए बैंक डिटेल्स सहित अन्य खानापूर्ति करना होगी।
  • डिटेल्स सही पाई जाने पर सरकार द्वारा सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में सब्सिडी जमा कराई जाएगी।

क्षमता

लागत(लगभग)

सब्सिडी

बिजली बनेगी

वार्षिक बचत रु. में

2 किलोवाट

1 लाख 30 हजार

36 हजार

240 यूनिट

19,584

3 किलोवाट

1 लाख 85 हजार

54 हजार

360 यूनिट

29,376

4 किलोवाट

2 लाख 30 हजार

63 हजार

480 यूनिट

39,168

5 किलोवाट

2 लाख 85 हजार

72 हजार

600 यूनिट

48,960

10 किलोवाट

4 लाख 80 हजार

1.17 लाख

1200 यूनिट

97,920

नोट – 4 से 5 साल में सोलर प्लांट की लागत पूरी हो जाएगी। प्लांट की उम्र 20 से 25 वर्ष होती है।

 

गौरतलब है कि दो किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने के लिए 100 वर्गफीट छत की जरूरत होती है जिसमें सोलर पैनल, इनवर्टर, एसडीसी बॉक्स, केबल व मीटर लगता है। सोलर रूफटॉप प्लांट, वेण्डर द्वारा अधिकतम 3 दिन के भीतर लगा दिया जाएगा। जहाँ तक सब्सिडी का सवाल है तो 30 दिन के भीतर सरकार द्वारा सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में स्थानान्तरित कर दी जाएगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent