मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टेट स्टियरिंग कमेटी का गठन
Posted on 25 Aug, 2022 5:21 pm
राज्य शासन ने पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में राज्य से पर्यटन मंत्रालय भारत को प्रेषित किये जाने वाले प्रोजेक्टस के लिये स्टेट स्टियरिंग कमेटी का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।
समिति में प्रमुख सचिव पर्यटन, नगरीय निकास एवं आवास, (यदि प्रस्तावित प्रोजेक्ट नगरीय क्षेत्र में है) पंचायत एवं ग्रामीण विकास (यदि प्रस्तावित प्रोजेक्ट ग्रामीण क्षेत्र में है) लोक निर्माण और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि, पर्यटन उद्योग के दो प्रतिनिधि (नामांकित ) सदस्य एवं स्टेट मिशन डायरेक्टर (नामांकित) सदस्य सचिव होंगे।
समिति के अध्यक्ष किसी भी अन्य विभाग/संस्था के प्रतिनिधि को विशेष आमंत्रित के रूप में आवश्यकतानुसार आमंत्रित कर सकेगें।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश