Posted on 14 Apr, 2020 7:50 pm

राज्य शासन ने नोवल कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए राज्य-स्तरीय टेक्निकल एडवायजरी कमेटी का गठन किया है। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में गठित यह कमेटी कोरोना पर नियंत्रण के लिये कार्य-योजना तैयार करेगी। साथ ही, प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार सर्विलेंस, सैम्पल कलेक्शन, क्लीनिकल मैनेजमेंट, आईसोलेशन, क्वारेंटाइन और गाइडलाइन्स इत्यादि तैयार कर जारी करने तथा इसके लिये टीमों के गठन की कार्यवाही करेगी। कमेटी प्रतिदिन की स्थिति का विश्लेषण कर की गई कार्यवाही का प्रगति विवरण अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को प्रस्तुत करेगी।

कमेटी में विभागाध्यक्ष प्रिवेन्टिव एवं सोशल मेडिसिन गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल डॉ. दिनेश कुमार पाल, विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन गाँधी मेडिकल कॉलेज डॉ. लोकेन्द्र दवे, विभागाध्यक्ष माइक्रो बॉयोलॉजी एम्स भोपाल, डॉ. देवाशीष विश्वास, उप संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रज्ञा तिवारी, सहायक प्राध्यापक मेडिसिन डिपार्टमेंट एम्स भोपाल डॉ. अभिजीत पाखरे, सहायक प्राध्यापक कम्यूनिटी मेडिसिन एम्स भोपाल डॉ. सागर खडंगा और कलेक्टर विदिशा डॉ. पंकज जैन को सदस्य मनोनीत किया गया है। अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संतोष शुक्ला को कमेटी का समन्वयक बनाया गया है।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​