Posted on 26 Dec, 2019 4:57 pm

राज्य स्तरीय विज्ञान पहेली प्रतियोगिता परीक्षा रविवार 29 दिसम्बर को परीक्षा केन्द्र प्रोफेसर जे.एन.पाण्डे शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नल घर चौक रायपुर में होगी। परीक्षा का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया है।
विज्ञान पहेली प्रतियोगिता परीक्षा प्रभारी ने बताया कि जोन स्तरीय परीक्षा 2019-20 के टॉप-10 की चयन सूची में शामिल विद्यार्थी राज्य स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जोन स्तरीय परीक्षा के टॉप-10 चयन सूची वेबसाइट www.scert.cg.gov.in पर जारी कर दी गई है। राज्य स्तरीय परीक्षा में 9 जोन रायपुर,दुर्ग, बिलासपुर, कवर्धा, जगदलपुर, कांकेर,दन्तेवाड़ा, अंबिकापुर और रायगढ़ से टॉप-10-10 कुल 90 विद्यार्थी शामिल होंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में प्रत्येक जाने से 2 विद्यार्थी का चयन होगा। इस प्रकार राज्य स्तर पर प्रत्येक जोन से चयनित 2-2 विद्यार्थियों सहित कुल 18 विद्यार्थियों को 5-5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
राज्य स्तरीय विज्ञान पहेली परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को एक हजार रूपए प्रोत्साहन राशि के साथ ही दोपहर का भोजन और रेल या बस का न्यूनतम किराया भी प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जोन स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा नवम्बर माह में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 504 विद्यार्थी शामिल हुए थे।   

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़