राज्य बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन
Posted on 07 Oct, 2022 6:01 pm
राज्य शासन ने मिशन वात्सल्य की निगरानी, मूल्यांकन एवं समीक्षा के लिए राज्य बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति गठित की है। अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव महिला बाल विकास समिति के अध्यक्ष समिति के अध्यक्ष होंगे। पूर्व में गठित राज्य बाल संरक्षण समिति को अधिक्रमित करते हुए इस समिति का गठन किया गया है।
समिति में प्रमुख सचिव स्तर के सदस्यों में गृह, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विधि और विधायी कार्य, स्कूल शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, नगरीय विकास एवं आवास, श्रम, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कार्य और सचिव मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शामिल किया गया है। समिति में आयुक्त/ संचालक महिला बाल विकास सदस्य सचिव होंगे।
समिति प्रत्येक वर्ष त्रैमास में मिशन वात्सल्य दिशा-निर्देशों का क्रियान्वयन, मूल्यांकन तथा समीक्षा करेगी।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश