Posted on 19 Nov, 2019 5:41 pm

संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2019 को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने दिये हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 2 (क) के तहत् गणपूर्ति के साथ-साथ ग्रामसभा के सदस्यों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव को सौंपा है।
26 नवम्बर को संविधान दिवस पर आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं अन्य महापुरूषों के जीवनी के संबंध में आम जनता को अवगत कराया जाएगा। साथ ही भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण विशेषता मौलिक कर्त्तव्यों पर चर्चा एवं मौलिक कर्त्तव्यों के पालन का शपथ दिलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जल संरक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत स्वीकृत घरों की प्रगति, शौचालय की उपयोगिता, प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने, बालश्रम पर पूर्णता प्रतिबंध, गोठान समिति के सुचारू रूप से संचालन, पैरादान एवं गोठान में पशुओं को लाना, भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों से वसूली, ग्राम पंचायतों में अधिरोपित करो सहित अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़