Posted on 23 Sep, 2022 8:29 pm

प्रदेश में नए मतदाताओं को जागरूक करने 10 दिन तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। खास तौर पर यह अभियान हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय सहित समस्त शिक्षण संस्थानों में चलेगा। आगामी 10 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में विभिन्न गतिविधियाँ की जाएंगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनपुम राजन ने विशेष अभियान के संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं।

यह होंगी गतिविधियाँ

  • सभी हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्व विद्यालय में नए युवा मतदाताओं को जागरूक करने बीएलओ की टीम जाएगी। इसके लिए बीएलओ दल का गठन किया जाएगा।

  • जिन छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनका नाम वोटर हेल्पलाइन एप से जोड़ा जाएगा।

  • मतदाताओं को जागरूक करने हर शिक्षण संस्थान में मतदाता जागरूकता के पोस्टर लगाए जाएंगे।

  • मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया जाएगा।

  • कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति कर उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • सभी शिक्षण संस्थान में एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। उनका नाम, नंबर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजा जाएगा।

  • मतदाता साक्षरता क्लब, कैंपस एंबेसडर और निर्वाचन नोडल अधिकारियों को साल में एक बार प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • सभी हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्व विद्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी और कैंपस एंबेसडर का नाम, मोबाइल नंबर संस्थानों में सुरक्षित स्थानों पर लिखा जाएगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent