Posted on 24 Jan, 2022 7:32 pm

जल जीवन मिशन में प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को नल से जल दिए जाने की व्यवस्था का कार्य तेजी से जारी है। समूचे प्रदेश में मिशन संचालन से अब तक 45 लाख 80 हजार 924 परिवारों को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाया गया है, जो लक्ष्य का 37.46 प्रतिशत है।

प्रदेश के सभी जिलों में मिशन में जारी कार्य से 4 हजार 38 गाँवों में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन किए जा चुके हैं। प्रदेश के 5 संभागों के 14 जिलों में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति 45 से 99 प्रतिशत तक हो चुकी है, इनमें इन्दौर संभाग के 5 जिले, उज्जैन के 3, जबलपुर के 3, होशंगाबाद के 2 और ग्वालियर का एक जिला शामिल है। इन्दौर संभाग के आठों जिलों में 9 लाख 67 हजार नल कनेक्शन दिए गये हैं, जो संभाग के लिए निर्धारित सम्पूर्ण लक्ष्य के 50 प्रतिशत से अधिक हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent