Posted on 25 Aug, 2021 11:52 am

प्रदेश में आज से शुरू हुए टीकाकरण महाअभियान-2 के पहले दिन शुरुआती घंटे में ही आमजन में वैक्सीनेशन के प्रति अपार उत्साह देखा गया। प्रातः 10 बजे तक 92 हजार 232 नागरिकों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन के लिए स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतारें सुबह से ही लगना प्रारंभ हो गई। किसी ने वैक्सीन की पहली डोज तो किसी ने दूसरी डोज लगवा कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच प्राप्त किया। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने आई एम वैक्सीनेटेड की स्टांप लगवा कर सेल्फी ली और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर कोरोना वॉलिंटियर्स, समाजसेवी सहित अन्य प्रेरकों ने सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूकता का माहौल बना कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रों पर उत्साह के साथ लोग पहुँच रहे हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent