Posted on 10 Dec, 2019 3:36 pm

छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेजे गए निमंत्रण को संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सोमवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग को दिया। श्री भगत ने मुख्यमंत्री श्री तमांग से मुलाकात कर उन्हें 27 दिसम्बर से होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव छत्तीसगढ़ आने का अनुरोध किया। श्री भगत ने मुख्यमंत्री श्री तमांग से सिक्किम के लोक कलाकरों को नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ भेजने का आग्रह किया। मुलाकात के दौरान श्री भगत ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्पराओं की जानकारी दी और कहा कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव से एक दूसरे की संस्कृति और परम्पराओं को जानने का अवसर मिलेगा। श्री भगत ने मुख्यमंत्री श्री तमांग को छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़