Sewaks of Mahakal Mandir felicitated-महाकाल मन्दिर में सेवा देने वाले सेवकों का किया अभिनन्दन

Posted on 25 May, 2016 8:06 pm

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan along with his wife had Darshan of Lord Mahakal at Ujjain today. Later at Mahakal Pravachan Hall, the Chief Minister showered flower petals to greet all Sewaks rendering service in Mahakal Mandir. The Chief Minister lauded the Sewaks for elaborate arrangements due to which it became easier for devotees to have Darshan of Lord Mahakal. The Chief Minister said that these arrangements have pleased him.

Shri Chouhan said that Simhastha has been successfully held due to hard work by all. Crores of devotees took the holy dip in Kshipra during various Snans and also had Darshan at temples during Simhastha easily. All this has happened due to blessings of Lord Mahakal. Priest and Purohits felicitated the Chief Minister with shawl, coconuts and mementos in Mahakal Pravachan Hall.

School Education Minister Shri Paras Jain, MLA Dr. Mohan Yadav and Ujjain Development Authority's Chairman Shri Jagdish Agrawal were also present on the occasion.,

Santosh Kumar Ujjainiy

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में सपत्नीक भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री महाकाल प्रवचन हॉल में सिंहस्थ के दौरान महाकाल मन्दिर में सेवा देने वाले समस्त सेवकों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत-अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सेवकों से कहा कि उनके द्वारा इतनी सुन्दर व्यवस्था मन्दिर में की गई कि श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के दर्शन आसानी से हुए। इस व्यवस्था से मैं स्वयं गदगद हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सबकी कड़ी मेहनत से सिंहस्थ सफल हुआ है। उज्जैन में आये करोड़ों लोगों को आसानी से क्षिप्रा में स्नान का अवसर प्राप्त हुआ और मन्दिरों में दर्शन भी आसानी से हुए। यह सब भगवान महाकाल की कृपा से ही हुआ है, हम तो निमित्त मात्र हैं। महाकाल प्रवचन हॉल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का पुजारी एवं पुरोहितों के द्वारा शाल, श्रीफल एवं प्रतीक-चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, केन्द्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह, विधायक डॉ. मोहन यादव और उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल उपस्थित थे।

संतोष कुमार उज्जैनिया 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent