निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए साप्ताहिक और मासिक लक्ष्य तय करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान
Posted on 11 Feb, 2023 5:10 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए निर्माण एजेंसियों को साप्ताहिक और मासिक लक्ष्य देकर सघन मॉनिटरिंग करें और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी निर्माण कार्य अगस्त तक पूर्ण हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में प्रज्ज्वल बुधनी अभियान की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्माण कार्यों, जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, शालाओं, छात्रावासों, आँगनवाड़ियों के संचालन संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बुधनी क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त भोपाल श्री मालसिंह भयड़िया, सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढ़ायच सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश