नई शिक्षा नीति 2020 संबंधी संगोष्ठी 16-17 दिसंबर को
Posted on 15 Dec, 2021 2:25 pm
"नई शिक्षा नीति 2020 - बोर्ड रिफॉर्म्स एवं असेसमेंट" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 16 एवं 17 दिसंबर को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में सुबह 10 बजे से आयोजित की गई है। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सहयोग से आयोजित संगोष्ठी में विभिन्न प्रदेशों के शिक्षा बोर्ड, एनसीईआरटी, सीबीएससी, आईसीएसई, आईबी कैंब्रिज बोर्ड और प्रदेश के शिक्षाविद शामिल होंगे। विभिन्न शिक्षा मंडलों द्वारा एनईपी-2020 में किए गये कार्यों का प्रस्तुतिकरण भी होगा।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश